



रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में गौरव पथ पर शनिवार रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक चालक की लापरवाही ने दो युवकों की जिंदगी खतरे में डाल दी। यह दर्दनाक हादसा सिंघल फर्नीचर के सामने उस समय हुआ, जब अज्ञात बाइक चालक ने पहले राहगीर राजेंद्र गुप्ता (30 वर्ष, स्थानीय निवासी) को ठोकर मारी। इसके बाद भागते समय उसने आगे चल रहे मोटर साइकिल सवार राजू साहू (28 वर्ष, नवापारा निवासी) को भी जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया।
मौके पर चीख-पुकार और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। जूटमिल पुलिस और डायल 112 की तत्परता से दोनों जख्मी युवकों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर चोटों के चलते दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। राजेंद्र गुप्ता के सिर पर गहरी चोट आई है।

स्थानीय लोगों की प्रारंभिक रिपोर्ट में अज्ञात चार पहिया वाहन की संदेह जताई गई थी, लेकिन घायलों में से राजेंद्र गुप्ता ने स्पष्ट किया कि उन्हें बाइक चालक ने ही ठोकर मारी थी। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।