

हरिश्चंद्र राठिया ने कहा,”आप मन ल अऊ कोनो भी तरह के दिक्कत नई होवय, अब शासन के योजना ले हर कोई ल लाभ मिलही, कोई भी जनता वंचित नई रहय” “ “भाजपा संकल्प हम सबके संकल्प विकसित भारत, समृद्ध भारत बनाना हे!”
नई आवाज/धरमजयगढ़- विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम गांव गांव पहुंच रही है, और आमजनता की हर समस्या का समाधान हो रही है।

इसी क्रम में आज विकासखण्ड धरमजयगढ़ के कापू क्षेत्र के विजयनगर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे, भाजपा हरिश्चंद्र राठिया को ग्रामीणों ने अपने बीच पाकर अति उत्साहित हुए, और फुलों की बौछार कर नाच-गाना ढोल- बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत में हरिश्चंद्र राठिया के हाथों स्वर्गीय अटल वाजपेई के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर, जिंदाबाद के नारे लगाए, वहीं ग्रामीणों में भी काफी जोश उमंग देखा गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, हरिश्चंद्र राठिया ने केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई, विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय में कहा, जिन वादों के दम पर भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाए हैं उन वादों को अमल करने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। शिविर के माध्यम से किसानों को बिहान के महिलाओं को जिस किसी प्रकार की दिक्कत हो रहा हो उसे बताया जा रहा है।
