



जशपुर।प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार लगातार गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय भी क्षेत्र की जनता के बीच सक्रिय रहकर विकास कार्यों को गति दे रहे हैं।जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जाने जाने वाले सालिक साय विशेषकर स्वास्थ्य,सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देते हैं। उनका मानना है कि जब गांव की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी तभी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए सालिक साय ने जशपुर जिले के कांसाबेल और पत्थलगांव क्षेत्र के 14 गांवों के लिए कुल 379.46 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई है। इस स्वीकृति से लंबे समय से खराब सड़कों की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।सालिक साय का कहना है कि सड़कों के निर्माण से न केवल बाजार, स्कूल, अस्पताल जैसी आवश्यक सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी, बल्कि किसानों की उपज को भी समय पर बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।सालिक साय ने आगे कहा कि “ग्रामीण अंचल का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। गांव की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझकर उनके समाधान के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा।”इस बड़ी स्वीकृति से ग्रामीण अंचल में विकास की नई राह खुलेगी और जशपुर जिले की पहचान एक विकसित और सशक्त क्षेत्र के रूप में और मजबूत होगी। विकास कार्य कि स्वीकृति से क्षेत्र के लोगो आम जन मानस मे हर्ष कि लहर दौड़ गई है।