



रायगढ़। रायगढ़ वनमंडल के अंतर्गत आने वाले घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र के केराबाहर खेत में बीती रात प्रकृति ने अनमोल उपहार दिया। मिली जानकारी अनुसार मादा हाथी ने एक स्वस्थ शावक को जन्म दिया। सुबह होते ही इस खबर के फैलते ही पूरा क्षेत्र उल्लास और उत्साह से भर गया।ग्रामीणों ने भारी संख्या में मौके पर पहुंचकर नन्हें हाथी के दर्शन किए और इस क्षण को शुभ मानते हुए उल्लास व्यक्त किया। ग्रामीण तोष साहू का कहना है कि गणेशोत्सव के बीच गांव में हाथी शावक का जन्म होना ईश्वर का विशेष आशीर्वाद प्रतीत होता है। वहीं संबंध में घरघोड़ा परिक्षेत्र अधिकारी सी.के. राठिया ने बताया कि वर्तमान में उनके क्षेत्र में 36 हाथियों का दल मौजूद है। इन्हीं में से एक मादा हाथी ने रात लगभग 3 बजे शावक को जन्म दिया है। मां और शावक दोनों स्वस्थ हैं तथा उन्हें दल से मिला दिया गया है।वन विभाग की टीम सुबह से ही मौके पर मौजूद है और लगातार निगरानी कर रही है। अधिकारियों ने अपील की है कि ग्रामीण अधिक भीड़ न लगाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि हाथी परिवार को किसी तरह की असुविधा न हो।लंबे अंतराल के बाद जंगल में जीवन का यह नया स्वरूप देखना ग्रामीणों के लिए उत्सव जैसा अवसर बन गया है।
