



धरमजयगढ़। ग्राम पंचायत नवागांव में गणेश विसर्जन का पर्व हर्षोल्लास और भक्ति-भाव से संपन्न हुआ। श्रद्धा और उमंग से सराबोर ग्रामीणों ने गाजे-बाजे, गीत-संगीत और जयघोष के साथ विघ्नहर्ता को विदाई दी।विसर्जन से पूर्व आयोजित सांस्कृतिक रात्रि में डांस प्रतियोगिता ने पूरे माहौल को जीवंत कर दिया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए प्रतियोगियों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। ग्रामीणों ने देर रात तक तालियों और उत्साह के साथ इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया।समारोह की गरिमा तब और बढ़ गई जब धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया बतौर मुख्य अतिथि पधारे। वहीं जनपद पंचायत सदस्य चमेली अमरलाल सिदार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।गांव के हर कोने से उमड़े लोगों की भीड़ ने कार्यक्रम को एक महोत्सव का रूप दे दिया। हर कोई उल्लास और भक्ति में डूबा नजर आया। वहीं आयोजन की सफलता में सरपंच सुलोचना गुजूर सिदार, उपसरपंच उर्मिला भानू यादव, जनपद पंचायत सदस्य चमेली अमरलाल सिदार, ग्राम पटेल दशरथ राठिया, किशोर कुमार बेहरा, राजेश भगत, घनश्याम सिदार, विद्या सिदार और जरिक राठिया का विशेष योगदान सराहा गया। वहीं गणेश विसर्जन का यह अद्भुत संगम जहां आस्था और परंपरा से ओत-प्रोत था, वहीं सांस्कृतिक विविधता और सामुदायिक एकता की मिसाल भी प्रस्तुत कर गया।