
लैलूंगा। (नई आवाज डॉट कॉम) पाकरगांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर से गिरकर चौकीदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान गंगाधर माझी के रूप में हुई है, जो मां समलेश्वरी स्टोन क्रेशर में चौकीदारी का काम करता था।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, 22 मार्च को क्रेशर बंद रहता है। 23 मार्च की रात करीब 10 बजे गंगाधर माझी क्रेशर का ट्रैक्टर (क्रमांक CG-14-MG-8566) बिना किसी को बताए लेकर निकल गया। ग्राम पाकरगांव के मुख्य सड़क पर महुआ पेड़ के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए वह संतुलन खो बैठा और मेड के पास ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या हादसे के वक्त मृतक नशे में था।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।

