

धरमजयगढ़। चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नववर्ष के अवसर पर नगर में लगाए गए बैनर पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर नराजगी देखी जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार द्वारा लगाए गए इन बैनरों में प्रभु श्रीराम की तस्वीर को उनके स्वयं के चित्र के नीचे प्रदर्शित किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष देखने को मिला। सोशल मीडिया पर कई नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम संपूर्ण हिंदू समाज के आराध्य हैं, और उनकी तस्वीर को किसी भी नेता या पदाधिकारी से नीचे रखना अनुचित है। लोग इसे आस्था से जुड़ा मुद्दा बताते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष से बैनर में सुधार करने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे नगर पंचायत अध्यक्ष की व्यक्तिगत छवि को बढ़ावा देने का प्रयास बताया, जबकि कुछ ने इसे अनजाने में हुई गलती करार दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध के बीच अब तक नगर पंचायत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए, और सार्वजनिक बैनरों में ऐसे विवादित डिजाइनों से बचना चाहिए। अब देखना यह होगा कि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या बैनर में कोई संशोधन किया जाएगा।

