
प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। लोकसभा आम चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले और राज्य की सीमा से लगे चेक पोस्टों, नाका, एवं बैरियरों पर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात किए गए हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने आज मध्यप्रदेश राज्य की सीमा से लगे धरहर , मालाडांड़, चंगेरी , और बरौर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इन चेकपोस्टों पर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले द्वारा संयुक्त रूप से 24 घण्टे निगरानी के लिए आठ-आठ घण्टे के हिसाब से तीन पालिओ में निगरानी दल नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेक पोस्टों से दोनों तरफ से गुजरने वाली सभी तरह की वाहनों की सघन जांच करने और वाहनों के नाम, नंबर एवं चालक का नाम रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए।
