
प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज ठाड़पथरा और लक्ष्मण धारा पर्यटन स्थल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश देते हुए सभी निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने पर्यटन स्थल माई की मड़वा में पर्यटकों कि सुविधा के लिए केंटिन का शुभारंभ भी किया।

इसके साथ ही ठाड़पथरा पंचायत के पट्टा धारी सभी बैगा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पर्यटन स्थल ठाड़पथरा में तार फेंसिंग और बंबू फेंसिंग का जाएजा लिया। उन्होने मड़ हाउस से मुख्य मार्ग तक बोल्डर से बन रहे पाथवे का अवलोकन किया और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के मस्टर रोल का निरीक्षण किया तथा उपस्थिति पंजी से मिलान किया। उन्होने पर्यटन स्थल पर साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के तहत फूल-फुलवारी लगाने के निर्देश उद्यानिकी विभाग को दिए। उन्होने पर्यटकों के आकर्षण के लिए ट्रैकिंग पाईंट और मड़ हाउस के समीप स्थित गहरे तालाब में बोटिंग का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए।


