




स्कूल प्रांगण में किया गया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण को लेकर दिया संदेश
धरमजयगढ /नई आवाज – धरमजयगढ के मंगल भवन में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर आज यहां छात्र छात्राओं के लिए खुशियों भरा दिन रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रायगढ़ जिले के सांसद कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं शाला प्रवेशोत्सव में नव प्रवेशी बच्चों के अभिनंदन के साथ उन्हें उपहार देने के साथ ही सांसद राठिया ने 9 वीं कक्षा में प्रवेशित छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया। छात्राओं ने साइकिल मिलने की खुशी सामूहिक रूप से सांसद राठिया का धन्यवाद कर आभार जताया।

इस दौरान सांसद राधेश्याम राठिया ने सभी छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई कर बेहतर परिणाम के साथ अपने माता-पिता और धरमजयगढ सहित जिला का नाम रौशन करने की बात कहते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।बता दें,छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना से छात्राओं को मुफ्त साइकिल प्रदान की जाती हैं। इस योजना के तहत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 9 वीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की जा रही है, ताकि संसाधनों के अभाव में और दूरी के कारण छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़े।

आयोजन के दरमियान सांसद स्कूली बच्चों की शैक्षणिक योग्यता से काफ़ी प्राभावित हुए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे बच्चे सभी विषयों में दक्षता प्राप्त कर सकें और क्षेत्र तथा शाला परिवार का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक आरती कर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तक और 30 से अधिक बालिकाओं को सायकल वितरित किए गए।

इस दौरान सांसद, क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत राठिया, गोकुल यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष,रामनाथ बैगा,रमेश अग्रवाल,टार्जन भारती नगर पंचायत उपाध्यक्ष,शिशुपाल गुप्ता,अनिल पाण्डेय,विजय यादव,महेश चैनानी,वीणा विश्वास,विजय अग्रवाल,सहिंत अन्य मौजूद रहे।

इसके बाद धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गेरसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कर्मा नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
