
धरमजयगढ। धरमजयगढ़ वनमंडल के कापू वनपरिक्षेत्र में बीती रात रोमांच और खतरे का अनोखा संगम देखने को मिला। जहां पर बीती रात करीब 9 से 10 बजे के बीच छेना पतरा के घने जंगल से दो जंगली नर हाथी निकलकर आबादी की ओर बढ़े। बता दें,ग्रामीणों के बताए अनुसार आज दिनांक 8 अगस्त 2025 की सुबह-सुबह ठाकुर नगर, जोबी और मेंढ़रीढाब में ग्रामीणों ने इन विशालकाय मेहमानों को नजदीक से देखा। बता दें,वन विभाग की टीम रात से ही इन हाथियों की निगरानी में जुटी है, ग्रामीणों को बार-बार समझाईश दे रही है कि सुरक्षित दूरी बनाए रखें। परंतु, हाथियों के गांव के नजदीक आने से उत्सुकता इतनी बढ़ गई कि लोग चेतावनी को नज़रअंदाज़ कर भीड़ बनाकर पहुंचने लगे। वहीं किसी ने मोबाइल कैमरा थामा, तो कोई सेल्फी के लिए हाथियों के करीब जान जोखिम डालकर पहुंचते नजर आये। वहीं कुछ ग्रामीण तो जोखिम उठाकर वीडियो बनाने में मशगूल दिखे, मानो खतरा भी मनोरंजन का हिस्सा बन गया हो। लेकिन वहीं वन विभाग ने पुनः अपील की है — हाथी दर्शनीय जरूर हैं, लेकिन उनसे दूरी ही सुरक्षा की गारंटी है। जंगली जीवन को सम्मान और सुरक्षित दूरी, दोनों की जरूरत होती है।
