
धरमजयगढ। क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज धरमजयगढ़-कापू मार्ग पर स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) कार्यालय के सामने एक बार फिर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसे तत्काल धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस महीने में यह चौथी बड़ी दुर्घटना है जो इसी मार्ग पर हुई है। लगातार हो रहे हादसों ने क्षेत्रवासियों में चिंता और आक्रोश दोनों बढ़ा दिया है। लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज़ रफ्तार वाहनों और सड़क की खराब हालत के कारण हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत बोर्ड लगाए जाएँ ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
