
धरमजयगढ़। धरमजयगढ के तहसील कापू के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमा (नकनापारा) के ग्रामीण इन दिनों अंधेरे में जीवनयापन करने को मजबूर हैं। बीते 05 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे हुई तेज बारिश और गरज-चमक के चलते गांव का ट्रान्सफार्मर जोरदार धमाके के साथ उड़ गया। इससे पूरे नकनापारा में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, खराब ट्रान्सफार्मर के कारण बिजली पूरी तरह बंद है और गांववासी कई दिनों से अंधेरे में रात गुज़ार रहे हैं। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि यह इलाका घना जंगली और खतरनाक वन्य जीवों से घिरा हुआ है, जिससे रात के अंधेरे में ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है।
इस स्थिति से परेशान होकर नकनापारा ग्राम के निवासियों ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी लिमिटेड धरमजयगढ़ के कनिष्ठ यंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए नया ट्रान्सफार्मर जल्द से जल्द लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बहाल होने से न केवल उनकी दैनिक दिनचर्या सामान्य होगी बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी उन्हें राहत मिलेगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बरसाती मौसम में इस प्रकार की तकनीकी समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए, ताकि गांव अंधेरे से निकलकर फिर से उजाले में लौट सके।