



शेख आलम धरमजयगढ की रिपोर्ट!
धरमजयगढ। धरमजयगढ़ अपेक्स बैंक में इन दिनों रुपए निकासी को लेकर किसान बेहद परेशान नजर आ रहे है लिहाजा किसानों में रोष देखा जा रहा है यह वाकया धरमजयगढ़ अपेक्स बैंक के सामने बीते कल शाम की है जब बैंक के सामने किसानों की लंबी कतारें थी जो यह बयाँ कर रही थी की किसान किस तरह परेशान है कहना है बैंक से मात्र 10 से 20 हजार रुपए किसानों को मिल रहा है साथ ही बैंक में पर्याप्त काउंटर की कमी से किसान जूझ रहे है उसी बीच वहाँ धरमजयगढ़ सरपंच संघ के अध्यक्ष कनस राम राठीया पहुंच गए और किसानों की परेशानी देख भड़क उठे और कहने लगे किसान क्या भीख मांग रहे हैं स्थानीय प्रशासन व सरकार को कोसते हुए कहा खून पसीने की अपनी कमाई के पैसो के लिए किसान शाम तक लाइन में खड़ा है फिर भी जरूरत के हिसाब से उन्हें पूरा राशि नही मिल रहा है अगर यह व्यवस्था दुरुस्त नही कराई गई तो हम सड़क पर उतरने इस दौरान वहाँ काफी गरम जोशी का माहौल देखा गया।
