
धरमजयगढ़। पीएम श्री सेजेस विद्यालय में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस श्रद्धा, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह आयोजन मातृभूमि के लिए प्राण अर्पित करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने हेतु आयोजित किया गया।प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य, अभिनय और पोस्टर के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए। मंच संचालन से लेकर मंच व्यवस्था तक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
वहीं कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत साहू और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। और उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए। वहीं विद्यालय प्रमुख व शिक्षकों ने सभी अतिथियों का स्वागत कर विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। वहीं कार्यक्रम देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया और यह आयोजन शहीदों के सम्मान व राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक बन गया।

