



कापू,धरमजयगढ। जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधनपुर बौराहाडांड में एक शिक्षक के सूने घर को चोरों ने निशाना बना डाला। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी के लॉकर तक खंगाल डाला और नकदी, जेवर तथा बर्तन समेत लगभग 1 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बजरंग बघेल (42), जो वर्तमान में सीतापुर सोनतराई में शिक्षक पद पर पदस्थ हैं और वहीं निवास करते हैं, समय-समय पर अपने गृहग्राम आते-जाते रहते हैं। बीते बुधवार को उनके पिता ने फोन कर सूचना दी कि घर का मुख्य ताला टूटा पड़ा है। सूचना पाकर जब बजरंग बघेल तत्काल अपने गांव पहुँचे, तो देखा कि घर के भीतर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी की जाँच करने पर पाया गया कि उसमें रखे 40 हजार रुपए नकद, दो सोने के टॉप्स और कांसे के बर्तन सहित लगभग 1 लाख रुपए का सामान चोर उड़ा ले गए हैं। वहीं प्रथम दृष्टया पड़ोसियों से पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गुरुवार को पीड़ित शिक्षक कापू थाना पहुँचे और पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंपी। और वहीं पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।