


धरमजयगढ। डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ के छात्र छात्राएं जागरूकता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कूद, हवन- पूजन, विभिन्न गतिविधियां तथा शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ धरमजयगढ़ में ही अग्रणी नहीं हैं अपितु दिल्ली तथा रायपुर में भी अपना परचम लहरा रहे हैं । उक्त तारतम्य में सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने रायपुर में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें 80 प्रतिशत अंक से ऊपर अर्जित करने वाले कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश से सिक्ख समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धर्मजयगढ़ की छात्रा जसलीन कोमल को कक्षा 9 वीं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता हासिल करने के लिए शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान श्री महेंद्र सिंह छाबड़ा अध्यक्ष सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ एवं पूर्व अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा अल्पसंख्यक आयोग तथा सुरेंद्र सिंह छाबड़ा संयोजक सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ एवं अध्यक्ष: गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के द्वारा प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि जसलीन को पूर्व में भी वर्तमान वित्तमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओ.पी. चौधरी के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनके इस सम्मान से पिता अजीत सिंह कोमल , माता सतविंदर कौर, समस्त डी. ए. वी. मुख्यमंत्री विद्यालय परिवार सहित प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु धर्मजयगढ़ वासियों में हर्ष व्याप्त है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। होनहार छात्रा जसलीन ने बताया कि वह शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात सी. ए. बनना चाहती है।