

रिपोर्ट – चंद्रशेखर जयसवाल लैलूंगा !
लैलूंगा, रायगढ़। लैलूंगा विकासखंड में फिर से सामने आया एक घुसखोर पटवारी का कारनामा। बता दें,अनुविभाग के ग्राम तोलमा से एक बार फिर राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां **सीनियर पटवारी रोहित पटेल** पर 7 किसानों से ₹41,000/- की अवैध वसूली का आरोप लगा है। किसानों का कहना है कि उन्होंने खाता बंटवारे के लिए एक साल पहले पटवारी को राशि दी, लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ।

पीड़ित किसान –गुरबारू, रूजू, बुधराम, विनोद, राजेश, मंगरू, सोमारी व रन्थू सहित अन्य किसानों ने बताया कि उनके खेत का संयुक्त खाता क्रमांक 04 (रकबा 22.540 हेक्टेयर) का बंटवारा करवाने आवेदन दिया गया था। तहसीलदार के निर्देश के बावजूद पटवारी ने काम नहीं किया और पैसों की मांग की। “पैसा दिया लेकिन न काम हुआ, न पैसा लौटा” किसानों ने कहा कि पटवारी रोहित पटेल ने ₹41,000/- नगद लिए। एक साल बाद भी न बंटवारा हुआ, न कोई जवाब मिला। अब जब किसान संपर्क करते हैं, तो वह कहता है –“मैं हल्का छोड़ चुका हूँ, जो करना है कर लो, पैसा नहीं मिलेगा।
“एसडीएम को शिकायत, कार्रवाई की मांग– किसानों ने अब एसडीएम लैलूंगा को शिकायत पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि पटवारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर राशि वापस दिलाई जाए। राजस्व विभाग की छवि पर फिर सवाल खड़ा हुआ है। देखना होगा कि अब प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।