

धरमजयगढ़। बीते गुरुवार की शाम धरमजयगढ़ के नीचेपारा क्षेत्र में स्थित एक मोबाइल दुकान के कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना ने तनाव का माहौल पैदा कर दिया। इस घटना को लेकर बंग समाज के लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया, जो देर रात तक बना रहा। मामले को लेकर आज शुक्रवार सुबह 10 बजे, बड़ी संख्या में बंग समाज के लोग धरमजयगढ़ थाना परिसर के पास एकत्रित हुए और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे।

और वहीं मामले की स्थिति को देखते हुए एसडीओपी सिद्धांत तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया गया है, कि गुरुवार की शाम मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ युवकों ने बंग समाज के एक युवक से उसकी दुकान के सामने बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद से ही समुदाय में भारी रोष व्याप्त था, जो शुक्रवार को प्रदर्शन के रूप में फूटा। और वहीं एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों का आक्रोश कुछ हद तक शांत हुआ और भीड़ धीरे-धीरे वापस लौट गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। और वहीं धरमजयगढ़ पुलिस आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
