

धरमजयगढ़। शांति और सहजता के लिए पहचाने जाने वाले धरमजयगढ़ नगर की फिजाओं में इन दिनों असामाजिक तत्वों की हिंसक गतिविधियों ने बेचैनी घोल दी है। नीचेपारा वार्ड क्रमांक 11 स्थित अमन मोबाइल नामक प्रतिष्ठान में घटित ताज़ा घटनाक्रम ने नगरवासियों को झकझोर कर रख दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजा खान नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जो अब वायरल हो रही है। इस नृशंस हमले से आक्रोशित नागरिकों और समाजजनों ने थाने पहुंचकर ठोस कार्यवाही की मांग की है।

नगरवासियों का कहना है कि राजा खान पर पूर्व में भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं, किन्तु प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कदम न उठाए जाने के चलते उसका मनोबल दिनों-दिन बढ़ता गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि अब वह खुलेआम दिनदहाड़े गुंडागर्दी करने से भी नहीं हिचक रहा।इस घटना ने धरमजयगढ़ जैसे शांत और सौम्य नगर को भीतर तक झकझोर दिया है। आमजन का कहना है, कि यदि पुलिस प्रशासन शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं करता, तो नागरिक जनांदोलन करने को विवश होंगे। थाना प्रभारी कमला पुसाम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि – “अपराधी कोई भी हो, और कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा। दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।” अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गुंडागर्दी पर कितनी तत्परता और गंभीरता से कार्यवाही करता है, या फिर धरमजयगढ़ की सड़कों पर जनता की हुंकार गूंजेगी।