

धरमजयगढ। धरमजयगढ विकासखण्ड के ग्राम पाराघाटी में बुधवार को सादगी और सांस्कृतिक गरिमा से परिपूर्ण वैवाहिक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया ने सपरिवार सहभागिता करते हुए नवविवाहित युगल को आशीर्वाद प्रदान किया। यह अवसर जनपद सदस्य मोहन सिंह ठाकुर की बहन के विवाह का था, जहां ग्रामवासियों में उल्लास का वातावरण व्याप्त रहा। राठिया ने नवदम्पति को मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं देते हुए उनके भावी जीवन में सौहार्द, समृद्धि एवं सुख-शांति की कामना की। समारोह में उनकी उपस्थिति से समस्त ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।इस अवसर पर भाजपा बाकारूमा मंडल अध्यक्ष दशरथ राठिया, पूर्व महामंत्री टीमन राम गुप्ता एवं संतोष कुमार चौहान, मंडल उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य शोभा राम राठिया, पूर्व सरपंच मुनेश्वर सिंह तथा ग्राम सचिव गुरुदयाल ठाकुर भी सम्मिलित हुए।सभी गणमान्यजनों ने नवविवाहित युगल को शुभाशीष प्रदान कर समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।