


पत्थलगांव। जनपद पंचायत पत्थलगांव के अंतर्गत कुकरगांव पंचायत में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के डीडीसी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय उपस्थित रहे। उनके साथ जनपद अध्यक्ष धनियारो परहा, डीडीसी सुरुचि पैंकरा, मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, रवि परहा, रोशन प्रताप सिंह, पुरंदर यादव, जागेश्वर यादव, मेघनाथ यादव, सुरेश यादव, विनोद यादव, कुमारी नाग, केदार, राजेश, देवानंद, तुकनाथ यादव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव सहित सीईओ, तहसीलदार एवं सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने कहा कि प्रदेश में चल रहा सुशासन तिहार अभियान लोगों के जीवन में खुशहाली ला रहा है। अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है, बल्कि प्रशासन स्वयं उनके गांव आकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर जनमानस से संवाद कर रहे हैं। यह अभियान शासन और नागरिकों के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाधान पेटी और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निपटारा तय समय-सीमा में किया जा रहा है, जिससे लोगों का शासन में विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। शिविर में जनसमूह की उपस्थिति और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से यह शिविर पूरी तरह सफल रहा।
