

धरमजयगढ, कापु। प्रकृति का क्रोध कभी-कभी जीवन की सबसे शांत पलों को भी त्रासदी में बदल देता है। कुछ ऐसा ही हृदयविदारक दृश्य रायगढ़ ज़िले के कापु ब्लॉक के ग्राम मेंडरीढाप में देखा गया, जब आसमान से गिरी बिजली ने एक महिला की जीवनलीला वहीं समाप्त कर दी।
मिली जानकारी अनुसार आज गुरुवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे, ग्राम की निवासी कौशल्या माझी, जो कापु पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 की पंच भी थीं, अपने पति गुड्डू माझी के साथ खेत में धान की कटाई कर रही थीं। दिनभर की मेहनत के बाद, मौसम ने अचानक करवट ली। और वहीं आसमान में काले बादल छा गए और गरज-चमक के साथ बारिश की आहट सुनाई देने लगी। और वहीं बिजली की चमक और बदलते मौसम को देख कौशल्या माझी सहित चार लोग खेत से जल्दी-जल्दी निकल पड़े। उन्होंने खेत में ही लकड़ियों का एक गट्ठर अपने सिर पर रख लिया और अपने घर की ओर बढ़ चले। रास्ते में जैसे ही वे एक महुआ के पेड़ के समीप पहुँचे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कौशल्या माझी के ऊपर गिर गई।

और वहीं बिजली की तीव्र चपेट से कौशल्या माझी की मौके पर ही मृत्यु हो गई,जबकि उनके साथ चल रहे तीन अन्य लोग बिजली की हल्की चपेट में आकर अचेत हो गए। कुछ समय बाद जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने कौशल्या को निःश्वास अवस्था में पाया। बता दें इस हृदयविदारक घटना की सूचना तुरंत कापु थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कापु अस्पताल पहुँचाया, जहाँ पोस्टमार्टम कर शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कौशल्या माझी का जाना पंचायत के लिए अपूरणीय क्षति मानी जा रही है।