

सुशासन तिहार में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान!
धरमजयगढ। धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पखनाकोट में सुशासन तिहार का भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार एवं विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया, छाया विधायक हरिश्चंद्र राठिया के करकमलों द्वारा सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर क्षेत्रीय जनसमूह की उपस्थिति और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण ने कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की। यह अवसर विकासखंड स्तर पर आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम की अंतिम कड़ी था, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनमानस की समस्याओं का मौके पर समाधान कर शासन की संवेदनशीलता को दर्शाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार ने कहा किसी प्रकार की भ्रष्ट्राचार की शिकायत बर्दास्त नही किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा आज सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर प्रधानमंत्री मोदी के मंशा अनुरूप आज हर गांव और शहर तेज गति से विकास कर रहा है।
जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया ने मंच से अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की गई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि “यदि अब भी कोई भाई-बहन अपनी समस्याओं को नहीं रख पाए हैं, तो चिंतित न हों। शासन आपके द्वार पर तत्पर है। आप कार्यालयों में जाकर अपनी बात रखें, समाधान अवश्य सुनिश्चित किया जाएगा।”
कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल ने कहा कि यह तिहार जनता और शासन के बीच सेतु का कार्य कर रहा है, जहां एक मंच पर अनेक समस्याओं का समाधान हुआ है। यह शासन की उत्तरदायित्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यप्रणाली का प्रतीक है।

वहीं, छाया विधायक हरिश्चंद्र राठिया ने कहा कि “बीते दो माह से सभी अधिकारी और कर्मचारी जनसमस्याओं के निराकरण में सतत रूप से जुटे हुए हैं। वे बधाई के पात्र हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने चुनाव पूर्व संकल्पों को अल्पकाल में ही मूर्त रूप देना आरंभ कर दिया है।” और आपको बता दें,कार्यक्रम के अंतिम चरण में जब मंचीय गतिविधियाँ अपने समापन की ओर बढ़ रही थीं, तभी आकाश में काले बादल मंडराने लगे और झमाझम वर्षा प्रारंभ हो गई। ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं प्रकृति भी इस जनकल्याणकारी प्रयास को अपना आशीर्वाद दे रही हो। बता दें कार्यक्रम में “मोर गांव मोर पानी” अभियान को लेकर संकल्प भी लिया गया। जहां पर भारी जनसमूह उमड़ पड़ा और पूरे आयोजन के दौरान हर्षोल्लास का वातावरण व्याप्त रहा। उपस्थित गणमान्य नागरिकों में जनपद उपाध्यक्ष शिशु शशि, सोशल मीडिया संयोजक टीमन बारिक, दशरथ राठिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष धरमजयगढ भरत साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कापू नीरज शर्मा, बीडीसी क्षेत्र कापू विनय शर्मा, पूर्व महामंत्री, संतोष चौहान, जगजीत महंत, नृपलाल, टंकाधर यादव, बीडीसी जनकराम राठिया, शोभाराम राठिया, मदन सिंह राठिया, सरपंच राजू मिंज, देवंती मांझी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन ससम्मान उपस्थित रहे। और वहीं लगातार चल रहे सुशासन तिहार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी विभागों के आला-अधिकारी कर्मचारी का सम्मान किया गया है।
सुशासन तिहार ने न केवल शासन और प्रशासन को जनमानस के और निकट लाया, बल्कि लोगों में आशा और विश्वास का नवप्रकाश भी संचारित किया। पखनाकोट का यह आयोजन सुशासन की परिकल्पना को मूर्त रूप देता हुआ जनसरोकारों की सफल अभिव्यक्ति बन गया।
