
बड़ी खबर धर्मजयगढ़ से आ रही है जहां पर वन मंडल धर्म जयगढ़ में हाथी ने एक ग्रामीण को मौत की घाट उतार दिया है।बताया जा रहा है, मृतक कूड़ेकेला निवासी राजू दास उम्र 45 वर्ष सुबह डोरी बिनने घर से निकला था वहीं महुआ का फल डोरी बिनने के दौरान जंगली हाथी से आमना सामना हो गया और हाथी फिर ग्रामीण को पटक पटक कर मार डाला।
घटना की जानकारी होते ही वन विभाग व छाल पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच गई है और आगे की आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।