


प्रमोद कुमार सोनवानी : पेंड्रा। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर समाज कल्याण और पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिला पंचायत (डीआरडीए) के सभाकक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धूम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु जनसामान्य में धूम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण हो सके इस संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा संकल्प एवं शपथ दिलाकर नशामुक्त होने एवं शरीर को कैसे स्वस्थ्य रखे के बारे में बताया गया। उल्लेखनीय है कि नशीली चीजों और पदार्थों के निवारण के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाता है।