

हनुमान भक्त की याद में श्री हनुमान चालीसा व आरती संग्रह पुस्तिका भी किए वितरण!
घरघोडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में भर्ती मरीजों को रायगढ़ भाजपा के पूर्व विधायक, कर्मठ व जनहितैषी जननेता रोशनलाल अग्रवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर फल वितरण किया गया।
