गौरेला पेंड्रा मरवाही। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे जल जीवन मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर गठित जल समितियों के सदस्यों को चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण गौरेला में एक निजी होटल में दक्ष फाउंडेशन के सहयोग से दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता वृद्धि की गई साथ ही जल समितियों को हो रही तकनीकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए विभाग के अधिकारियों के समक्ष विचार-विमर्श भी किया गया ताकि समय रहते अधिक से अधिक विसंगतियों को समाप्त किया जा सके। जल समिति के 53 सदस्यों को चुनौतियां एवं समस्याओं से निजात पाने के लिए टूल और टेक्निक का विस्तार से प्रशिक्षण दे कर कमियों को कैसे दूर किया जा सके इसकी विधियां भी बतलाई गई। समापन अवसर पर जल समितियों को प्रशस्ति पत्र एवं अच्छे कार्य करने के लिए अग्रिम बधाई दी गई। यह प्रशिक्षण नेशनल मास्टर ट्रेनर गोवर्धन रजक, राजीव दुबे, अमर बहादुर के द्वारा दिया गया। मुख्य कार्यपालन अभियंता आर के उरांव, जिला समन्वयक साहिल जयसवाल एवं अमित राठौर, दक्ष फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सरिता स्वामी, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर अमित सिवहरे द्वारा दक्ष फाउंडेशन के कुछ अनुभव को भी साझा किया गया।