

धरमजयगढ/नई आवाज – पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर पुलिस अधिकारी व जवान गांवों तथा हाट-बाजार जाकर चलित थाना लगाया जा रहा है, जहां समस्याएं सुनी जा रही है, साथ ही अपराधों की रोकथाम व कमी लाने लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज थाना धरमजयगढ़ के पुलिस अधिकारियों ने बाजारडांड धरमजयगढ़ में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की शिकायत व समस्याएं सुनी। शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को उठाईगिरी की जानकारी देकर संपत्ति की देखभाल करने सचेत किया गया और जागरूकता पर्ची का वितरण किये ।
