



छत्तीसगढ़ में नवंबर माह से धान खरीदी जोरों पर चल रही है. राज्य सरकार किसानों के धान खरीदी के साथ-साथ धान का फड़ से उठाव और कस्टम मिलिंग पर भी फोकस कर रही ही ताकि सरकार खरीदे हुए धान का मीलिंग निर्धारित समय पर कर सके. लेकिन सरकार की इस मंशा पर मिलर पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. उल्टा सरकारी निर्देशों को मानने के बजाए सरकार को चुना लगाने में लगे हुए हैं।एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागी की संयुक्त टीम के साथ छापा मार कार्रवाई करते जांच में पहुंचे।
