लैलुंगा /नई आवाज -रायगढ़ जिले के विकासखंड लैलूंगा अंतर्गत ग्राम झगरपुर में श्री चैतन्य महाप्रभु की आशीर्वाद से तीन दिवसीय अखंड नाम यज्ञ अष्ट प्रहरी का कार्यक्रम आयोजन किया गया है! कार्यक्रम में तिथि 21 जनवरी दिन रविवार से लेकर 23 जनवरी दिन मंगलवार तक होना है। जिसमें 21 जनवरी दिन रविवार को कलश यात्रा एवं अधिवास 22 जनवरी दिन सोमवार को नाम उच्चारण एवं 23 जनवरी दिन मंगलवार को पूर्णहुती,नगर भ्रमण एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। और झगरपुर के ग्राम वासियों द्वारा कीर्तन मंडली सहित पधार कर यज्ञ शोभा बढ़ाने एवं पुण्यतिथि का भागीदार बनने के लिए स्वागत एवं निवेदन किया है।