डेक्स खबर/ नई आवाज -गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज – अनुशासनहीनता के आरोप में जिला कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने दो बीईओ को कारण बताओ नोटिस दिया दिया है. एक बीईओ पर आरोप है, कि उसने काम में अनुशासनहीनता की तो दूसरे ने बिना वजह के शिक्षकों का वेतन रोक दिया था। दो बीईओ को जो नोटिस दिया गया है उसमें पूछा गया है कि उनपर लगे आरोप क्या सही हैं। नोटिस मिलने वाले अफसरों से तय समय के भीतर जवाब भी देने को कहा गया है. अगर तय समय पर दोनों अफसर जवाब नहीं देते तो एकपक्षीय कार्रवाई उनके खिलाफ की जाएगी जिसके जिम्मेदार वो खुद होंगे.गौरेला बीईओ संजीव शुक्ला से कलेक्टर ने पूछा कि आपने सही जानकारी नहीं दी। जिससे शासन को गलत जानकारी भेज दी गई. दरअसल संजीव शुक्ला से जनमन योजना के तहत बैगा बसाहट वाले स्कूली बच्चों की जानकारी मांगी गई थी. जिस प्रारुप में जानकारी मांगी गई थी, उस प्रारुप में जानकारी नहीं देकर गलत तथ्य पेश किए गये. जब असल आंकड़ों से गौरेला बीईओ के भेजे आंकड़ों को मिलाया गया तो अंतर पाया गया. दूसरे मामले में पेंड्रा के बीईओ आर एन चंद्रा को भी नोटिस मिला है. चंद्रा के खिलाफ शिकायत थी कि उन्होंने तीन शिक्षकों का सितंबर महीने का वेतन रोक दिया था.वेतन रोकने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी थी. दोनों बीईओ के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब दोनों को नोटिस थमाया गया है।