

— पुलिसिंग में कसावट और सुचारु संचालन के लिए एसपी दिब्यांग पटेल की निर्णायक पहल!
रायगढ़। जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिब्यांग पटेल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए थाना प्रभारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल को जिला पुलिसिंग के ढांचे में एक नई ऊर्जा का संचार माना जा रहा है। इस प्रशासनिक बदलाव के तहत धरमजयगढ़ की तेजतर्रार महिला थाना प्रभारी कमला पुसाम को अब तमनार थाने की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह अब सीताराम ध्रुव को धरमजयगढ़ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है, आपको बता दें, सीताराम ध्रुव पुर्व में भी धरमजयगढ थाने में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जो काफी सराहनीय कार्यशैली रही। और आज भी क्षेत्र को क़ानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की अपेक्षा है। इसी क्रम में मोहन भारद्वाज को कोतरारोड थाना सौंपा गया है, वहीं संजय नाग को कोतवाली से स्थानांतरित कर भूपदेवपुर थाना प्रभारी की नई जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें,एसपी कार्यालय से जारी इस आदेश के बाद पुलिस विभाग में नई हलचल देखने को मिल रही है। यह माना जा रहा है कि इस फेरबदल से जिलाभर में अपराध नियंत्रण, आमजन से संवाद और प्रशासनिक गति में अपेक्षित सुधार देखने को मिलेगा।
📌 आदेश की सूची इस प्रकार है:

— रिपोर्ट: नई आवाज़, रायगढ़