


रायगढ़। — जिलेवासियों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है। आमजन की समस्याओं को सुनने और समाधान प्रदान करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को अयोजित होने वाला कलेक्टर जनदर्शन अब अपने पुराने दिन से बदलकर हर सोमवार दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस बदलाव का आदेश स्वयं रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा जारी किया गया है। बता दें,प्रशासनिक कार्यों की सटीकता और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है। अब तक हर मंगलवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक भी अब सोमवार प्रातः 10:00 बजे आयोजित होगी। इसके तुरंत उपरांत जनदर्शन कार्यक्रम कलेक्टर चैंबर के प्रतीक्षा कक्ष में प्रारंभ होगा। और वहीं यह नया शासकीय निर्णय प्रशासन की सजगता और आम जनता के प्रति उत्तरदायित्व को और अधिक मजबूत करेगा। सोमवार की सुबह प्रशासनिक बैठक और दोपहर को जनदर्शन का यह क्रम न केवल गति प्रदान करेगा, बल्कि आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान में भी सहायक सिद्ध होगा।
बता दें,जनदर्शन की यह नई व्यवस्था अगले सप्ताह से लागू होगी। आमजन से आग्रह है कि वे अपनी समस्याएं लेकर निर्धारित दिन और समय पर कलेक्टर कार्यालय पहुँचें और शासन की जनोन्मुखी नीतियों का लाभ लें।