

धरमजयगढ़। क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में समयपालन एवं शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मनीष देवांगन ने एक महत्वपूर्ण मांग उठाई है। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी, धरमजयगढ़ को एक आवेदन पत्र सौंपते हुए आग्रह किया है कि विकासखंड अंतर्गत समस्त शासकीय विद्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (थंब मशीन) अनिवार्य रूप से स्थापित की जाए।
अपने आवेदन में देवांगन ने बताया कि वर्तमान में कई शिक्षकों द्वारा समय पालन में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालयों में थंब मशीन स्थापित की जाती है तो इससे शिक्षकों की वास्तविक उपस्थिति दर्ज होगी और उनके कार्य व्यवहार पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी। वहीं आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस प्रणाली के लागू होने से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति विश्वास और रुचि बनी रहेगी, साथ ही शिक्षक भी अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनेंगे। उन्होंने इस मांग को शिक्षकों की लापरवाही और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक आवश्यक कदम बताया। लेकिन वहीं इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा यदि ठोस निर्णय लिया जाता है, तो धरमजयगढ़ विकासखंड की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिल सकती है।