

धरमजयगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनमण्डल धर्मजयगढ़ अंतर्गत काष्ठागार परिसर में गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार द्वारा नीम का पौधा लगाकर की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की छायापट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-अर्चना कर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया गया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा गुलमोहर, जामुन सहित अन्य छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम में भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी, वन विभाग एवं नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण को वर्तमान समय की महती आवश्यकता बताते हुए सभी से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वनमण्डल अधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय एवं वन अनुविभागीय अधिकारी साहू का योगदान रहा।

इसके साथ ही विकासखंड के अन्य क्षेत्रों में भी पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जगरनाथ यादव, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल, मंडल अध्यक्ष भरत साहू, गोकुल यादव, टीमन गुप्ता, संतोष चौहान, मदन राठिया, जनक राठिया, मोहन ठाकुर एवं विजय यादव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना तथा हरित वातावरण को बढ़ावा देना रहा।