
धरमजयगढ़। जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में नव-निर्वाचित जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन कल 16 मार्च को जनपद पंचायत कार्यालय में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस बार जनपद पंचायत ने नगर पंचायत के तर्ज पर भव्य तरीके से स्वागत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह पहला अवसर है जब जनपद पंचायत इस तरह का ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित कर रही है। बता दें,सम्मिलन समारोह के मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार शामिल होंगे। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष अरूणधर दिवान भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में इस बार भाजपा के लीनव राठिया को अध्यक्ष एवं शिशु-शशि को उपाध्यक्ष चुना गया है। नव-निर्वाचित जनपद सदस्यों का भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। और वहीं जनपद पंचायत के इतिहास में पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिससे जनपद सदस्यों के बीच उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर विभिन्न विकास योजनाओं एवं पंचायत स्तर की समस्याओं पर भी चर्चा होने की संभावना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद पंचायत प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। क्षेत्रवासियों को भी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने का अवसर मिलेगा।
