



लैलूँगा। लैलूँगा का अटल चौक, जिसे इस क्षेत्र का हृदय स्थल माना जाता है, इन दिनों अव्यवस्था और सामाजिक असुरक्षा का प्रतीक बनता जा रहा है। इस चौक पर स्थित शराब दुकान, शासन के निर्देशों और सामाजिक मर्यादाओं की खुलेआम अवहेलना कर रही है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस दुकान पर शराब निर्धारित दर से ₹20 अधिक में बेची जा रही है, जिससे आम जनमानस आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहा है। इसके अतिरिक्त, बिना किसी वैधानिक टेंडर प्रक्रिया के कई चखना सेंटर संचालित हो रहे हैं, जहां दिनभर नशेड़ी सड़क किनारे बैठकर सार्वजनिक रूप से मद्यपान करते देखे जा सकते हैं।यहां तक कि दुकान कर्मी रात 10 बजे के बाद भी शराब की बिक्री करते हैं, जो कि स्पष्ट रूप से कानून का उल्लंघन है। इसके चलते चौक के आसपास आए दिन विवाद और झगड़ों की घटनाएं होती हैं, जिससे आस-पास के रहवासी भय और चिंता के वातावरण में जीने को विवश हैं।इस पूरे प्रकरण का सबसे अधिक दुष्प्रभाव छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। चूंकि यहीं से होकर जशपुर, रायगढ़ और पथलगांव की ओर जाने वाली सड़क गुजरती है, इसलिए इसी मार्ग से विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र भी आवागमन करते हैं। नशे में धुत लोगों की हरकतें, भीड़भाड़ और असुरक्षित माहौल विद्यार्थियों की शिक्षा और मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
प्रशासनिक पक्ष
आबकारी अधिकारी अंकित अग्रवाल का कहना है, “मेरे पास अब तक निर्धारित दर से अधिक कीमत में शराब बेचने अथवा निर्धारित समय सीमा से अधिक देर तक दुकान संचालित करने की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि कोई वैध शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
“जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “जहां यह शराब दुकान स्थित है, वह लैलूँगा का मुख्य चौक है, जिससे होकर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन आते-जाते हैं। इस दुकान की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए असहजता का कारण बन रही है। मैं स्वयं इसे हटाने हेतु प्रशासन को आवेदन दे चुका हूँ।”
“समाचार संकलनकर्ता-चैनल हेड…✍️!!”