
धरमजयगढ। धरमजयगढ क्षेत्र के ससकोबा ग्राम में आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत तीन दिवसीय रामायण महोत्सव का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर धर्मजयगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष लीनव राठिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।समारोह स्थल पर पहुँचते ही अध्यक्ष लीनव राठिया ने सर्वप्रथम रामायण मंडप में विराजमान संकटमोचन पवनपुत्र हनुमानजी का आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दरबार में दर्शन एवं पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूजन के उपरांत वे सीधे रामायण मंच के सम्मुख पहुँचीं, जहाँ वे प्रभु राम के जीवन-चरित्र का श्रवण कर भावविभोर हो उठीं और भक्ति संगीत की मधुर धुनों पर झूम उठीं।इस अवसर पर उन्होंने सप्तधारा गंगा जल में प्रतीकात्मक स्नान कर प्रसाद ग्रहण किया। लीनव राठिया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है कि ससकोबा जैसे गांव में निरंतर भक्ति और धर्म के ऐसे कार्य होते रहे। प्रभु राम की कृपा सदा इस भूमि पर बनी रहे।”ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से ससकोबा में यह तीन दिवसीय रामायण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न रामायण मंडलियाँ प्रभु राम के जीवन की लीलाओं का सुंदर व सरस गायन प्रस्तुत करती हैं। तीनों दिन श्रद्धालु प्रभु की कथा श्रवण कर आध्यात्मिक सुख की अनुभूति करते हैं। समारोह में श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिला।वातावरण “जय श्रीराम” के जयघोष से गुंजायमान हो उठा और सारा ग्राम भक्तिरस में सराबोर हो गया। और वहीं समापन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पुनेश्वर प्रसाद राठिया, बाकारूमा मंडल महामंत्री टीमन गुप्ता एवं संतोष चौहान, मंत्री पुष्पा शर्मा, संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भागीरथी साहू, ग्राम पंचायत ससकोबा के सरपंच पति अनिल प्रकाश राठिया, ओमप्रकाश राठिया, सुनील चौहान, किशोर गुप्ता एवं मधु राठिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।