
रायगढ़/नई आवाज – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन 12 जनवरी को थाना धरमजयगढ़ की पुलिस टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) धरमजयगढ़ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां थाना धरमजयगढ़ के सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो और अमृत मिंज द्वारा प्रशिक्षणरत डीएड के छात्रों को वर्तमान में हो रहे।

साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया गया तथा महिलाओं के लिए बहुउपयोगी “अभिव्यक्ति ऐप” एवं रोड़ सेफ्टी की जानकारी दी गई । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में जानकारी के अभाव व लापरवाही से लोग अपनी गाढ़ी कमाई साइबर ठगों के झांसे में आकर गंवा रहे हैं । साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहकर ही बच सकते है। सबसे अधिक ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे है इसलिए शॉपिंग साइट पर UPI ऐप के इस्तेमाल में सावधानी बरतें । फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डीलरशिप के लिए संपर्क करे और घर बैठे लाखों कमाए जैसे, KYC व अन्य बैंकिंग कार्यो के लिए आये कॉल से सावधान रहे, अंजान व्यक्तियों से बिल्कुल भी OPT शेयर ना करें । सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से दोस्ती ना करें, अंजान व्यक्तियों से इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाटसअप पर विडियो चैटिंग ना करें ।


