

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ से खरसिया मुख्यमार्ग पर चंद्रशेखरपुर के ग्रामीणों द्वारा किए गए चक्काजाम को 40 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों ने 12 मार्च को छाल से एड़ू पुल तक सड़क मरम्मत कराने की मांग को लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम के नाम छाल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।
मांग पूरी न होने के कारण बीते दिन से ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शन के दौरान खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल के बयान ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब एसडीओपी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने समस्या सुनने के बजाय प्रदर्शनकारियों को “नौटंकीबाज” कहकर विवादित बयान दिया, जिससे ग्रामीण भड़क गए और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके से पीछे हटना ही उचित समझा। वहीं, सड़क मरम्मत की मांग पूरी न होने के कारण ग्रामीण अब भी अपने आंदोलन पर डटे हुए हैं, जिससे मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
