

आर.के.साहू कसडोल की खास रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 27 सितंबर से न्याय यात्रा की शुरुआत की गई यह यात्रा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम से प्रारंभ होकर कटगी होते कसडोल विधानसभा में प्रवेश कर कसडोल ,लवन ,कुम्हारी रोहासी,खरतोरा होते 2 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में समापन किया गया जैसे ही न्याय यात्रा कसडोल विधानसभा में प्रवेश किया विधायक संदीप साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में न्याय यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया ।

साथ ही विभिन्न स्थानों में न्याय यात्रा के लोगों के लिए उचित भोजन पानी एवं रहने की उत्तम व्यवस्था करने पर न्याय यात्रा प्रमुख पीसीसी चीफ दीपक बैज गदगद हो गए और उन्होंने खरतोरा में स्वागत मंच से ही माइक पर विधायक संदीप साहू के सफल नेतृत्व के लिए उनकी सराहना की और उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनको 100 में 100 अंक प्रदान किए और कहा कि यह जिला का आखिरी बॉर्डर है ।


