

धरमजयगढ़ –कह सकते हैं..तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक ड्राइव से फिर हुई सड़क लाल.. पैदल चल रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाईक ने मारी जोरदार टक्कर……हादसे में बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई है…वहीँ बाईक चालक भी गंभीर घायल हुआ है ….सूचना पर धरमजयगढ़ 108 की टीम मौके पर पहुँच घायल व मृतक धनीराम काठले के शव को अस्पताल लाया जा रहा है…जानकारी के अनुसार मृतक ग्रामीण धनीराम काठले मिरिगुड़ा गांव का निवासी है…और वहीँ घटनाकारित बाईक चालक जमर्गीडीह क्षेत्र से है….घटना धरमजयगढ़ क्षेत्र के मिरिगुड़ा बस स्टॉफ के पास की है ….बहरहाल सूचना पर आगे की उचित आवश्यक कार्यवाई जारी है।

