रायगढ़/नई आवाज – कलेक्टर गोयल ने धान खरीदी के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी में अब सिर्फ 15 दिन शेष है। अत: सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही कहा कि खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव भी तेजी से करवायें। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी केन्द्रों में कैप कव्हर की व्यवस्था रखी जाए, जिससे धान भीगे नहीं। कलेक्टर गोयल ने सभी एसडीएम को नियमित रूप से धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए।कलेक्टर गोयल ने जिले में किसानों के केसीसी कार्ड निर्माण की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कृषि और अपेक्स बैंक के अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शेष बचे किसानों के केसीसी निर्माण का कार्य तेजी से पूरा करते चले। उन्होंने राशन कार्डधारियों के ई-केवाईसी अपडेशन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि जल्द सभी कार्डधारियों के ई-केवाईसी अपडेट करने का कार्य पूरा करें। उन्होंने सभी एसडीएम को इसके लिए राशन कार्ड दुकान संचालकों की बैठक लेकर नियमित समीक्षा के भी निर्देश दिए।