

धरमजयगढ। ससकोबा से पाराघाटी तक बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बीते बुधवार को पाराघाटी के सिदारपारा मंच के समीप ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई वितरण कर इस शुभ अवसर को उल्लासपूर्वक मनाया गया।करीब 2 करोड़ 72 लाख 11 हजार रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क को लेकर लंबे समय से तीन पंचायतों की जनता संघर्षरत थी। अंततः यह मांग पूरी हुई, जिससे ग्रामीण परिवहन की सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है।पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री टीमन राम गुप्ता ने जानकारी दी कि यह प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी तथा रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के सतत प्रयासों से संभव हो सका है। जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया, छाया विधायक हरीशचंद्र राठिया तथा जिला पंचायत सदस्य पुनेश्वर प्रसाद राठिया ने भी इस दिशा में महत्वपूर्ण पहल की थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के बनने से ससकोबा से पाराघाटी का सफर आसान होगा, समय की बचत के साथ आवागमन सुगम और सुरक्षित बनेगा।इसी खुशी में मंगलवार को मिठाई वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने भाग लिया। उपस्थित लोगों ने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और सांसद राधेश्याम राठिया के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य मोहन सिदार गणेश प्रताप सिंह ठाकुर,जनक सरिया,मुनेश्वर सिंह सिदार,शेखर सिंह सिदार, लोकनाथ पटेल,गिरधारी भगत,राजू चक्रधारी,हरिशंकर पटेल,शशि पटेल,कमलेश पटेल,सरोज सिदार,बॉबी पटेल, रमेश पटेल,दिनेश बेक,राजेश केरकेट्टा,लाभों दास,खेम पटेल, घनश्याम ठाकुर,जहर साय माझी,छतर सिंह ठाकुर एवं प्रकार टोप्पो सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जनता ने अपेक्षा जताई है कि यह निर्माण कार्य तय समय में और गुणवत्ता के साथ पूर्ण होगा, ताकि वर्षों पुरानी राह आसान बन सके।
