

चंद्रशेखर जयसवाल की रिपोर्ट, लैलूंगा!
लैलूंगा,रायगढ़। कहते हैं, बैमानी,ठग और रिश्तेखोरों के मुस्कान जबरदस्त होता है, और इसी मुस्कान के पीछे छिपा होता वो खेल, जहां पर अपनी जिम्मेदारी भूल कर अपने स्वार्थ में उतर जाते हैं, और जमकर तांडव करते हैं। ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है, जहां पर जिले के लैलूंगा विकासखंड में एक बार फिर एक महिला पटवारी के ऊपर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। जहां पर जनता की सेवा के लिए नियुक्त पटवारी संगीता गुप्ता पर हल्का नंबर 23 के ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कोड़केल, सुबरा और गेरूपानी जैसे गांवों में महीनों से राजस्व कार्य ठप पड़े हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी महोदया महीनों लापता रहती हैं,और जब दिखाई देती हैं, तो ‘सहयोग राशि’ के बिना कोई काम नहीं होता। और वहीं जनपद सदस्य कल्पना भोय ने पटवारी पर खुलकर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है। गेरूपानी की सरपंच निर्मला एक्का ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों में कार्यवाही नहीं हुई, तो गांव स्तर पर एभूख हड़ताल और ग्राम सभा बहिष्कार होगा। इस बीच, संवाददाता द्वारा संपर्क करने पर पटवारी ने जवाब दिया – “अभी फील्ड में हूं, बाद में बात करें। ”वहीं राजस्व अधिकारी ने कहा – “शिकायत मिली है, जांच की जाएगी। अब सवाल यह नहीं कि दोषी कौन है, सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा। एक तरफ जनता कहती है—अब जवाब नहीं, कार्यवाही चाहिए।
