
चंद्रशेखर जयसवाल लैलूंगा की रिपोर्ट!
लैलूंगा।लैलूंगा नगर के नहरपारा स्थित गौरीशंकर मंदिर में वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को भव्य धार्मिक आयोजन होगा। सायं 5 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत महारुद्राभिषेक से होगी, जिसके बाद महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया।आचार्य सोनू महाराज जी के सान्निध्य में होने वाले इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने गहरी आस्था और भक्ति के साथ भगवान शिव की आराधना की जावेगी । आचार्य जी ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा पर किए गए पूजन और दान का फल सामान्य दिनों की तुलना में 100 गुना अधिक मिलता है, जिससे इस दिन का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।गौरीशंकर मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन बीते 15 सोमवारों से हर सोमवार को मंदिर में हो रहे महाआरती और भंडारे की कड़ी का हिस्सा है। समिति ने श्रद्धालुओं की उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व भंडारे की उत्तम व्यवस्था की जाएगी । श्रद्धालुओं ने इस अवसर को अध्यात्म, सेवा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा , जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो जाएगा ।समिति के सभी सदस्यों ने अपील की है। कि नगर की जनताओं इस होने महारुद्राभिषेक, महाआरती व भंडारा वाले कार्यक्रम में अवश्य आये और पूण्य के भागीदारी बने।

