



धरमजयगढ। धरमजयगढ़ क्षेत्र एक बार फिर हाथियों के आतंक से सहम उठा। खेत चौपट करने, घरों को रौंद डालने और मासूम जानें लेने जैसी घटनाएं अब यहां आम होती जा रही हैं। ताज़ा हादसा वनमंडल के बकारुमा रेंज अंतर्गत रैरुमाखुर्द गांव के मांझीपारा मोहल्ले में घटित हुआ।
और वहीं ग्रामीणों के अनुसार, बीती रात लगभग 11:30 बजे एक जंगली हाथी ने 45 वर्षीय हर्सोंबाई पर हमला कर दिया। वह महिला को बेरहमी से पैरों तले कुचलता रहा, पटक–पटक कर उसका शरीर चिथड़े-चिथड़े कर दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की सुस्ती और लापरवाही के कारण हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा।
अब सवाल यह है कि कब तक धरमजयगढ़ के लोग भय और दहशत के साए में जीने को मजबूर रहेंगे?