

धरमजयगढ़। जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों पर अब कोई रहम नहीं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले भर में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। इसी अभियान के तहत धरमजयगढ़ पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज करते हुए, बिना सूचना रह रहे संदिग्धों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही यह सख्त मुहिम थाना क्षेत्र के हर कोने में दिखाई दे रही है। मल्का कंपनी में कार्यरत कुछ लोगों से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने उड़ीसा से आकर थाना में सूचना दिए बिना रहने की बात स्वीकार की। वहीं, तहसील परिसर में टाइल्स लगाने के काम में जुटे कुछ मजदूरों को भी तत्काल उठाकर थाने लाया गया। जांच में खुलासा हुआ कि वे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से आकर यहां डेरा जमाए हुए थे, और उन्होंने भी थाना में कोई जानकारी नहीं दी थी।ऐसे कुल 20 संदिग्धों को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की गई। पुलिस अब इन सभी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है और उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

थाना प्रभारी कमला पुसाम ने दो-टूक चेतावनी दी है — “बाहरी लोग अगर बिना सूचना के क्षेत्र में रहेंगे या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाएंगे, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना सख्त रूप दिखाएगा और ऐसी लापरवाहियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
बहरहाल अचानक हुए सख्त अभियान से क्षेत्र में खलबली मची हुई है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस निर्णायक कार्रवाई की सराहना की है और आशा जताई है कि इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।