
धरमजयगढ/ नई आवाज – आगामी मंगलवार 7मई को होने जा रहा लोकसभा चुनाव को लेकर धरमजयगढ़ पुलिस ने बीएसएफ जवानों के साथ फ्लैंगमार्च निकाली । वहीं लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ बीएसएफ जवानों के साथ

धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम के नेतृत्व में नगर में फ्लैंगमार्च निकाल कर लोगों को शांति तरीके से मतदान करने की अपील की है। और गुंडा बदमाशों को सावधान करते हुए किसी भी प्रकार की क्षेत्र में आशंति न फैलाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतवानी दी है।
